बिहार के औरंगाबाद जिले में अपराधियों ने BMP से रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर के वार्ड नंबर दो की है. मृतक की पहचान शिव मूरत तिवारी के रूप में की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियार से लैस अपराधियों ने पहले शिव मूरत के कमरे की खिड़की खटखटाई. शिव मूरत ने जैसे ही खिड़की खोला अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग गए. घटना के बाद इलाके में दहशत है. सूचना मिलने पर नगर थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंचे
पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है और अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे डालने की बात कही है. बहरहाल हत्या की इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है. एक के बाद एक कर हत्या की दो बड़ी घटनाओं ने औरंगाबाद में पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया है।।
Credit Livecities