सुलतानगंज थानाध्यक्ष द्वारा वाहन चेकिंग अभीयान व पुलिस ने नशे कि हालत मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए।।
भागलपुर सुलतानगंज थाना अध्यक्ष द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभीयान चलाया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर 14 मोटरसाइकिल वाहन को बिना कागज व हेलमेट का जब्त किए।इस दौरान थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने 14 मोटरसाइकिल वाहन से फाईन लेते हुए छोडे गए।जिसमें लगभग 7500रुपये फाईन वसुले गए।वहीं दुसरी ओर पिलदौरी गली नम्बर पांच से नशे कि हालत मे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किए।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गोपाल मंडल पिता भुनेश्वर मंडल,बताया जा रहा हैं।पुलिस ने न्याय हिरासत मे जेल भेज दिए गए।