बेसिक इंग्लिश क्लासेस द्वारा सरकार की गाइडलाइन की खुलेआम उड़ा रही है धज्जियां।

बेसिक इंग्लिश क्लासेस द्वारा सरकार की गाइडलाइन की खुलेआम उड़ा रही है धज्जियां।

IMG 20210627 WA0037 1

बेसिक इंग्लिश क्लासेस द्वारा सरकार की गाइडलाइन की खुलेआम उड़ा रही है धज्जियां।

मौक दर्शक बने हैं स्थानीय प्रशासन।

बिहार सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के तहत सारे शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं वही भागलपुर सुल्तानगंज के बेसिक इंग्लिश क्लासेस के संचालक निरंजन कुमार ने सरकार के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं को बंद कमरे मे पढ़ाई करवा रहे हैं। इस मामले में कहने पर संचालक निरंजन कुमार ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन को नहीं मानते हैं सारे कोचिंग चल रहे हैं ।इसलिए हम भी बंद कमरो मे पढ़ाई करवा रहे हैं ।लेकिन सुल्तानगंज में एक भी कोचिंग खुले हुए नहीं नजर आए। सरकार के गाइडलाइन को मानते हुए सभी कोचिंग बन्द देखे गए। साथ ही अन्य कोंचिग संस्थान का कहना हैं कि एक तरफ सरकार. ने सभी कोंचिग संस्थान बंद करवा दिए हैं।दुसरी तरफ चोरी छिपे कोचिंग धल्ले से चल रहा हैं।अगर इस पर कार्यवाही. नहीं कि गई तो हम लोग भी अपने अपने कोचिंग खोलने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मामले में स्थानीय पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि सारे कोचिंग बंद है जानकारी मिला है तो देखकर की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *