जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट दो लोग घायल।
भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट। वहीं इस मामले में संजू देवी ने बताया कि हमारे ससुर का पैतृक जमीन है जिस पर हमें आशा देवी पति विश्वनाथ महलदार द्वारा घर बनाने नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों परिवार में लड़ाई झगड़ा होता रहता है। इस मामले को लेकर संजू देवी पति गणेश महलदार ने आरोप लगाया है कि मेरी चारों लड़की पढ़ने के लिए कोचिंग जाती है वहीं रास्ते में आशा देवी पति विश्वनाथ महलदार मेरी बेटी को गंदा गंदा गाली तथा धमकी देते रहता है। इसी बात को लेकर आशा देवी को बोलने पर की मेरी बेटी को गाली क्यों देते हो उसी दरमियान आशा देवी तथा उसका पति विश्वनाथ महलदार पकड़ कर मेरे पति के साथ मारपीट किया। मारपीट के दौरान कीचड़ में गिर गया। संजू देवी द्वारा बताया गया कि मैं अपने ससुर की पैतृक जमीन पर घर बनाने के लिए बहुत दिनों से सोच रहे थे लेकिन आशा देवी और उसका पति हमें मकान बनाने से रोक रहा है। तथा बार-बार जान मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस मामले को लेकर संजू देवी द्वारा स्थानीय थाना सुल्तानगंज में लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाई। वहीं दूसरे पक्षी ने भी स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस दोनों पक्ष के मामले की छानबीन के साथ तहकीकात में जुट गई है।