पत्रकार के साथ बदसलूकी कतई नहीं होगी बर्दास्त – एसपी अमितेश कुमार ।।
श्रवण आकाश
बिहार सरकार के द्वारा चयनित किए गए भ्रष्ट व घुसखोर साथ ही साथ गरीबों का शोषण कर रहे संविदा कर्मियों की भंडाफोड़ करने गए पत्रकार के साथ हुई झड़प। मामला खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के प्रखण्ड मुख्यालय व आईटी भवन के अन्तर्गत आरटीपीएस दफ्तर की हैं, जहाँ प्रत्येक दिन गरीब लोग अपने विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचते रहते हैं । वहीं गुप्त सुचना मिलते ही जब आॅनस्पाॅट रिस्वत लेते वीडियो बनाने लगे और गरीबों से वाॅक इंटरव्यू लेने लगे तो रिश्वतखोर संविदा कर्मि राहुल कुमार आव देखा ना ताव और फौरन अपने आईटी भवन से बाहर निकल पत्रकार सुदर्शन कुमार के साथ हाथापाई व अभद्र व्यवहार करने लगे। तत्पश्चात घुसखोर संविदा कर्मि और पत्रकार की झड़प से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई और अन्य चैनल के पत्रकारों ने पहुँच कर झड़प कर रहे दोनों को अलग किया, वहीं जब पत्रकार सुदर्शन कुमार ने इस घुसखोर व गरीबों के शोषण करने वाले संविदा कर्मि की सुचना बैलदौर थाना और खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार को दिया तो फिलहाल दोषी संविदा कर्मि राहुल कुमार की जांच कर अतिशीघ्र हिरासत में लेने का आश्वासन सह पत्रकार के साथ बदसलूकी का दंड देने का दावा किया ।