नवगछिया झंडापुर के एक घर से भारी मात्रा में शराब किया गया जप्त।

IMG 20210622 WA0014

नवगछिया झंडापुर के एक घर से भारी मात्रा में शराब किया गया जप्त।

अमरजीत सिंह संवाददाता ,नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित सॉहरी गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब घर से बरामद किया गया है। झंडापुर ओपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिली की गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा के रखा गया है। हमने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सोहरी गांव भिखारी मंडल के घर की तलाशी ली वही घर के अंदर भूसा घर में 13 बंद कार्टून एवं पांच खुला कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। छानबीन करने पर घर के पीछे ताजा गड्ढा जमीन के अंदर से 16 खुला प्लास्टिक का बोरा से विदेशी अलग-अलग ब्रांड के कुल 353 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी कर ली। वही फरार भिखारी मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इससे जो भी संलिप्त शराब माफिया हैं। उसका तार जुड़ा हुआ जिसका भी है खोजने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर से शराब की बरामद हुई है कानूनी प्रक्रिया के तहत जो भी कार्रवाई होगी घर के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *