बिहार|पटना|अगर आप भी पंचायत चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं तो यह काम जल्द ही निपटा लें अन्यथा आप पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जायेंगे ,अगर आप पर्चा भर भी देते हैं तो आपका नामांकन रद्द हो जायेगा.बिहार में आने वाले पंचायत चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे हजारों उम्मीदवारों को यह खबर सावधान करने वाली है।।

पंचायत चुनाव नामांकन के समय आपसे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीके लगवाने का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है.अगर उस समय तक आपने टीके नहीं लगवाए होंगे , तो पंचायत चुनाव लडऩे से आपको वंचित किया जा सकता है. पंचायती राज विभाग के स्तर पर ऐसा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. बस, मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलनी बांकी है. जैसे ही मुख्यमंत्री इसके लिए हरी झंडी दिखाते हैं उसके तुरंत बाद यह प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा. मंजूरी मिलते ही यह लागू हो जाएगा ।।
पहली बार बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम से मतदान कराया जायेगा.इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना भी चाहता है निर्वाचन आयोग।।