मोदी सरकार तेल की कीमत बढ़ाकर
देश की जनता का तेल निकाल रही है : पुष्कर
बिहार प्रदेश कांग्रेस कोविड सेवक के स्टेट संयोजक सह युवा कांग्रेस के जोनल संयोजक पुष्कर सिंह ने कहा कि देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमत कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत अब 100 रुपये पार कर गई है. इंडियन ऑयल के एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत अब 100.19 रुपए है जबकि सामान्य पेट्रोल का दाम 95.62 रुपये है. हालात ये है कि पेट्रोल पंप पर मौजूद प्राइस मीटर भी 3 डिजिट न होने की वजह से फेल हो गया है.लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है. दो पहिया वाहन चलाने वाले मध्यवर्ग के लोग, व्यावसायिक, गाड़ियों के संचालक और ट्रक ऑपरेटरों का पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से बजट बिगड़ने लगा है।मोदी सरकार की लूटनीति का कहर जनता पर टूट रहा है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें निरंतर बढ़ रही हैं,वर्ष 2021 में अब तक 51 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी है। सिर्फ जून माह में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ चुकी हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार की आमदनी काफी कम हो गई है, लेकिन खर्चे काफी बढ़े हैं.उन्होंने साफ साफ कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अभी कम नहीं होंगे.एक साल में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान 20% तक महंगे हुए। बाकी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने तो आम जन मानस का जेब ढ़ीला कर दिया है।देश के मध्यम वर्ग सहित किसान भी काफी परेशान।अभी मानसून में वे विभिन्न फसलों की बुआई करते हैं ,पर डीजल की कीमत में बढो़तरी से उन्हे खेतों की सिंचाई और जुताई मे बहुत दिक्कतें आ रहीं है। 2014 से पहले गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री व भाषणवीर प्रचारमंत्री पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर यूपीए सरकार को आए दिन कोसते थे जबकि उस वक़्त अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर था, और आज कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम 18 रुपए डालर प्रति बेरल पर मिल रहा है. सरकार चाहे तो 35 रुपए लीटर भी पेट्रोल डीजल बेच सकती है लेकि एकमात्र लक्ष्य अडानी अम्बानी का जेब भरना रह गया है.