बिहपुर के अमरपुर गांव मे मोबाईल सहित हजारों रुपये कि चोरी।।।

बिहपुर के अमरपुर गांव मे मोबाईल सहित हजारों रुपये कि चोरी।।।

IMG 20210612 130105 8 scaled

बिहपुर के अमरपुर गांव मे मोबाईल सहित हजारों रुपये कि चोरी।। .

संतोष राज।। भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखण्ड के अमरपुर गांव मे मोबाईल सहित हजारों रुपये कि चोरी।वहीं इस मामले मे पवन सनगही ने थाने मे लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा हैं कि देर रात घर मे घुस कर अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल एंव घर मे रखे बक्से से 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए है। वहीं थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह और एएसआई राघव सिंह के साथ पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए। घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *