यास तूफान से प्रभावित किसानों की क्षति का सर्वे करवाकर मुआवजा दे सरकार:- ई. कुमार शैलेन्द्र
रविंद्रनाथ ठाकुर नवगछिया । बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं कृषि मंत्री श्री अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर तूफान (यास) एवं अतिवृष्टि (मूसलाधार बारिश) के कारण किसानों की फसल क्षति का सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि एक तरफ कोविद-19 के भय से लोग बेहद परेशान हैं। और लॉकडाउन के कारण घर में रह रहे लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विगत कई दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश, तेज हवा व तूफान से बिहपुर एवं अंग प्रदेश की पूरी आबादी तंग- तबाह से जूझ रही है, इस यास तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों,मजदूरों व समाज के कमजोर वर्ग के लोगो का हुआ है,पूरा जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है।
. विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि तीन दिनों के इस तूफान में लीची, केला, साग-सब्जी एवं मक्का की फसलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं। लीची- केला उत्पादक किसान व व्यापारी बहुत परेशान हैं। इस तूफान से लगभग 70% फसल की बर्बादी हुई है। उन्होंने कहा कि इस भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा मक्का किसानों को क्षति पहुंची है खेत में लगे मक्का की दाना झड़ झड़ कार खेत में अपने आप गिर कर बर्बाद हो रही है किसी तरह किसानों ने मक्के को 50% मक्का उठा पाते हैं इसी तरह लीची की भी बर्बादी हो रही है और केला पेड़ आंधी तूफान में क्षत-विक्षत हो गई है इसके लिए बिहार सरकार से सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।