परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर किए धरना प्रर्दशन।।
भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के अन्तर्गत जमालपुर बिहपुर पंचायत में बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत । वहीं परिजनों ने बताया कि बिजली का तार देर शाम आंधी आने पर टुट जाने से सुबह अरुण दास की मौत हो गई।

इस घटना कि जानकारी बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दुरभाष बताया लेकिन ठीक नहीं कराने के कारण बिजली के तार के चपेट मे आने से अरुण दास (52) की मौत हो गई। वही अरुण दास की एक भैंस भी बिजली के चपेट में आ गया।
वहीं परिजनों ने मृत का शव लेकर बिहपुर सब स्टेशन बिजली ग्रीड ले जाकर धरना प्रर्दशन कर मुआवजा कि मांग कर रहे हैं। बिहपुर जमालपुर के मुखिया अरुणा देवी के प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास ने परिजनों को भरोसा दिया कि सरकार और मुखिया से हर संभव सहायता इस परिवार को दिया जायेगा।।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रुपेश रुप ने भी मृत परिजनों को उचित मुआवजा देने के लिए पदाधिकारीयों से बातचीत किए ।।