सुलतनगंज अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते घाट रोड के समिप गढ्ढा होने से 6 माह से जल जमाअ होने पर महामारी फैलने की आसंका।।।

सुलतनगंज अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते घाट रोड के समिप गढ्ढा होने से 6 माह से जल जमाअ होने पर महामारी फैलने की आसंका।।।

IMG 20210602 WA0060

सुलतनगंज अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते घाट रोड के समिप गढ्ढा होने से 6 माह से जल जमाअ होने पर महामारी फैलने की आसंका।।।

भागलपुर सुलतनगंज के घाट रोड मे काली स्थान के समिप अजगैवीनाथ मंदिर जाने के रास्ते मे गड्ढा होने पर जल जमाव हो गई हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह से रोड पर गड्ढा हो जाने के कारण पोखर बन गया हैं।यह बारिश व नाला कि सफाई नहीं होने पर पानी रोड पर प्रत्येक दिन जमा रहता हैं।पानी बदबूदार हो गया।जिससे आसपास के लोगों का महामारी फेलने की संभावना हैं।इस मामले.मे कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने बताया कि दो तीन दिन मे रोड व नाले की सफाई करवा कर समस्याओं को दुर किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *