भागलपुर सुलतनगंज में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार के द्वारा चौथे लॉकडाउन की घोषणा होते ही शहर के विभिन्न दुकादारों ने अपने अपने दुकान का सटर खोलकर जमकर दुकानदारी करने पर शहर के चौंक बाजार सहित स्टेशन रोड,घाट रोड,सब्जी मंडी बाजार में सुबह 8 बजे जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई।इस दौरान भाजपा नेता मनोज सिघांनिया ने बताया कि सरकार के द्वारा चौथे लॉकडाउन लगाने पर दुकादारों ने अभी से ही दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं।जिससे जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई है।अगर स्थानीय प्रशासन द्वारा पहल नहीं किया गया तो यहां भी बढ़ते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।इसलिए इस पर कड़ी निगरानी की जरूरत है ।जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके।वहीं सरकार के द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन में दुकादारों का दुकान सील किया गया था।प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सभी दुकादारों के दुकान का सील खोल दिया गया है।जो सरकार के नये गाइड में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को रेडिमेट कपड़ा दुकान,जुता चप्पल दुकान, गैरेज,सिमेंट, बालु,गिट्टी,लोहा, मोटरसाइकिल गैरेज,पेंट ,हाडवेयर ,बर्तन ,सर्विस सेंटर ,प्लास्टिक पाईप हार्डवेयर यह सभी दुकान खुलेंगे समय 6 बजे सुबह से 2 बजे तक। सोशलडिस्टेंसिग के साथ मास्क लगान अनिवार्य रहेगा एंव सोमवार, बुधवार, शुक्रवार इलेक्ट्रीकल गुड्स, पंखा,कुलर,एयरकंडीशनर, मोबाईल, कंम्प्यूटर, लेपटॉप, युपिएस,बैट्री, फरनीचर, सोना, चांदी की दुकान,सैलुन,पार्लर ,साईकिल, ड्राइक्लीनर,खेल कुद सामाग्री की दुकान सहित अन्य दुकान खोलने का समय सुबह 6 बजे से 2 बजे तक मास्क व सोशलडिस्टेंसिग के साथ खोलने का निर्देश बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन ने सुचना जारी किए है।वहीं इस ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन की नजर नहीं होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की उम्मीद देखी जा रही है।
बिहार सरकार के चौथे लॉकडाउन का निर्देश जारी होती ही शहर के विभिन्न जगहों में जाम की समस्या उत्पन्न होने पर कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा।
बिहार सरकार के चौथे लॉकडाउन का निर्देश जारी होती ही शहर के विभिन्न जगहों में जाम की समस्या उत्पन्न होने पर कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा।
