भागलपुर सुलतनगंज विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने अपदा प्रबंधन पटना के मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया हैं कि चक्रवर्ती तुफान से सुलतनगंज विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंडों मे ओला वृष्टि से सुलतनगंज प्रखंड व शाहकुण्ड प्रखंड के किसानों का खडी मकई खेती का फसल बर्बाद हो गया हैं।जो आकलन करा कर उन किसानों को सहानुभूति प्रदान कि जाए।जिससे किसानों का जीवन यापन हो सके। साथ ही शाहकुण्ड प्रखंड के बडी बांध दीनदयालपुर मे वर्षों पुर्व एक सिचाई छिटका के जीणोद्धार कराने की मांग मंत्री से किए हैं।विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने बताया कि चक्रवर्ती तुफान से ओला वृष्टि से सुलतनगंज व शाहकुण्ड प्रखंड के कई किसानों का फसल बर्बाद हो गया हैं।इसके लिए विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर उन किसानों को आकलन करवाकर सहानुभूति प्रदान करने की मांग किए हैं।साथ ही शाहकुण्ड प्रखंड के दीनदयालपुर मे निर्माण कार्य सही नहीं होने पर किसानों को सिचाई की समस्या उत्पन्न हो गई थी।इसके लिए लघु सिचाई मंत्री को अवगत करते हुए शाहकुण्ड प्रखंड के दीनदयालपुर मे सिचाई छिटका को जीणोद्धार करने की मांग किए।जो बहुत जल्द किसानों को इसका लाभ मिलेगा ।इसके लिए मंत्री ने विभाग को अवगत कराते हुए कार्य आरंभ का निर्देश दिए।ताकि किसानों को समुचित व्यवस्था मिल सके।।
सुलतनगंज विधायक ने मंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा के दोनों प्रखंडों मे किसानों का फसद बर्बाद होने पर सहायता व सिचाई के लिए किसानों को समुचित व्यवस्था की मांग किए।।
सुलतनगंज विधायक ने मंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा के दोनों प्रखंडों मे किसानों का फसद बर्बाद होने पर सहायता व सिचाई के लिए किसानों को समुचित व्यवस्था की मांग किए।।
