बिहपुर में बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से किसाने को किया छलनी, इलाके में दहशत

Screenshot 20210601 210039

बिहार में लॉकडाउन के बावजूद भी बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है

घटना भागलपुर  के  नवगछिया पुलिस जिला की है, जहां बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर 10 में अपराधियों ने एक किसान की हत्या कर दी. मृतक किसान की पहचान सुबोध सिंह (55) के रूप में की गई है, जो पछीयारी टोला के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने किसान सुबोध सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से भाग निकले ।।

मृतक किसान अपने मकई के फसल को तैयार करवा रहा था. वह मकई के भुट्टे को धूप में सुखाने के दौरान थक कर बैठा ही था कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारना शुरू कर दिया. उस दौरान उसकी पत्नी भी मौजूद थी. बदमाशों ने पांच गोली कनपटी, छाती, पेट और बाएं हाथ में मारा और बाइक तेज रफ्तार से भगा कर NH 31 की ओर भाग निकले. बदमाशों को कोई पहचान नहीं हो पाई क्योंकि बदमाश हेलमेट और रूमाल से चेहरे को ढके हुये थे.

किसान की हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही हैं. कोई कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नही हैं. वही गोली की आवाज सुनकर मुहल्ले  के बडी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गये. मृतक किसान सुबोध सिंह की पत्नी धर्मशीला देवी पुत्र कक्कू कुमार और विक्की कुमार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

हत्या की सूचना पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एएसआई राघव सिंह और उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडलिय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *