मिन्नत रहमानी ने बिहपुर का किया दौरा ।। InquilabIndia

मिन्नत रहमानी ने बिहपुर का किया दौड़ा ।। InquilabIndia

IMG 20210531 WA0082

बिहार कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुपौल से महागठबंधन प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी ने भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा का दौरा किया इनकी अगुवाई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम कर रहे थे बिहपुर कांग्रेस स्वराज आश्रम पहुंचे और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की रहमानी जीने बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहां की अभी हमारा देश संकट से निकला नहीं है और दूसरी तरफ यास तूफान में मक्का फसल पुणेत नष्ट कर दिया है इसके लिए किसानों को सरकार उचित मुआवजा दे यदि सरकार शीघ्र मुआवजा नहीं देगी तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी मौके पर उपस्थित बिहपुर कॉन्ग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला जी पंचायती राज के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अरशद अली सबरार आलम मोहम्मद शाहजहां मनीष कुमार मोहम्मद अतहर अब्दुल कभी अहमद मोहम्मद फिरोज निखिल मिश्रा मोहम्मद शमशाद इत्यादि कांग्रेसी उपस्थित हुए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *