बिहार : हॉस्पिटल की छत से कूदकर दो कोरोना मरीज ने 24 घंटे की अंदर दी जान ।। Inquilabindia

बिहार :  हॉस्पिटल की छत से कूदकर दो कोरोना मरीज ने 24 घंटे की अंदर दी जान ।। Inquilabindia

CollageMaker 20210528 092221732

बिहार में कोरोना संक्रमितों के द्वारा सुसाइड करने के कई मामले सामने आ रही हैं. बीते 24 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीजों ने अस्पताल की छत से कूदकर जान दे दी है. ताजा मामला मोतिहारी का है जहां एक मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी है. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है. इससे पहले पटना एम्स की पांचवीं मंजिल से कूदकर एक कोरोना संक्रमित ने सुसाइड कर लिया था. 

मामला मोतिहारी के रक्सौल के डंकन अस्पताल का है. यहां छत से कूदकर एक कोरोना मरीज ने अपनी जान दे दी है. मृतक की पहचान 36 वर्षीय पलनवा के पिपरिया निवासी राम शरण साह के रूप में की गई है. घटना के बाद हॉस्पिटल में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार, पलनवा के पिपरिया निवासी राम शरण साह को संक्रमित होने के बाद रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में 20 मई को भर्ती कराया गया था. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ ही देर पहले राम शरण साह के पिता जोगिंदर साह उसे रात का खाना खिलाकर अपने घर लौट रहे थे. अभी वे हॉस्पिटल कैम्पस में ही थे कि राम शरण साह छत से कूद गया. लोगों की शोर-गुल सुना सुनकर जब उन्होंने सामने जाकर देखा तो बेटे की लाश पड़ी हुई थी. वहीं हॉस्पिटल के वरीय प्रबंधक मिस्टर माइकल ने बताया कि उक्त मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था. उसके बाद ऐसी घटना चिंताजनक है. घटना की खबर सुनते ही स्थानीय प्रशासन SDM आरती, DSLR राम दुलार राम, BDO संदीप सौरभ, हरैया थाना प्रभारी गौतम कुमार मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *