राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने जिला पदाधिकारी के पत्र लिखकर अवगत कराया हैं की भागलपुर पटना मुख्य सड़क अकबरनगर बाजार के पास सड़क की स्थिति जर्जर एवं बदहाल हो गई हैं।जिसके कारण भागलपुर पटना मुख्य सड़क एन एच अकबरनगर बाजार के पास सड़क की स्थिति बारिश के पानी से काफी दयनीय तथा सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है ।
पैदल यात्रा करना भी मुस्किल हो गई है। दो पहिया वाहन सड़क के गड्ढे में गिरने से दुर्घटना प्रतिदिन हो रहा है बड़ी वाहन कभी-कभी गड्ढे में जाने से खराब हो जाने से घंटों जाम की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।जो कि बिल्कुल जाने एवं चलने लायक नहीं भी नहीं है। जिससे कारण आम जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है।
दूसरी जगह अकबरनगर से भवनाथपुर के पहले पिछले 6 माह से पुल का दीवार टूटा हुआ है जिससे कभी भी किसी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।।