भागलपुर सुलतनगंज मे बढते कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा फिर से लॉकडाउन लगाने के बाबजूद चोरी छुपे दुकादारों द्वारा समान बेचते नजर आ रहे हैं।इसकी भनक स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर शहर विभिन्न जगहों मे स्थानीय पुलिस ने दल बल के साथ पेट्रोलिंग मार्च करने जैसे ही पहुचे तो दुकादारों ने अपनी अपनी दुकानों का सटर बंद कर भागते नजर आने पर।सटर बंद के अंदर घंटों देर तक ग्राहक बंद नजर हो गए ।जिससे बढते कोरोना संक्रमण का खतरा बढते दिखाई दे रहे हैं।ऐसे मे स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर दुकादारों द्वारा अधिक दामों मे समान बेचने नजर आ रहे हैं।
सुलतनगंज मे सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन लगने पर पेट्रोलिंग मार्च।।
सुलतनगंज मे सरकार द्वारा फिर से लॉकडाउन लगने पर पेट्रोलिंग मार्च।।
