राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कोविड 19 को लेकर बिहपुर कोंग्रेस के नेता द्वारा जागरूकता अभीयान चलाया गया।। InquilabIndia

राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कोविड 19 को लेकर बिहपुर कोंग्रेस के नेता  द्वारा जागरूकता अभीयान चलाया गया।। InquilabIndia

IMG 20210521 WA0058

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर प्रवीण सिंह कुशवाहा के निर्देश पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सबरार आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया ।

इस करोना महामारी में सबरार आलम का कहना है कि सरकार बिहार से लेकर केंद्र तक सरकार हर मुद्दे पर विफल नजर आ रही है हॉस्पिटल में दवाइयां बेड एवं ऑक्सीजन या एंबुलेंस कोई भी सुविधा नहीं है इस महामारी में लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है अगर कांग्रेस पार्टी या युवा कांग्रेस मदद पहुंचाना चाहती है तो जनता के बीच तो सरकार उन पर एफायर करती है कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के सचिव मोहम्मद निसार अब्दुल, कवि अहमद, रोहित आनंद शुक्ला, अरशद अली परवेज आलम जैद अंसारी इत्यादि मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *