अमरपुर में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा महिला की मौत, बाइक सामने से आ रही कार से टकराई । INQUILABINDIA

अमरपुर में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा महिला की मौत, बाइक सामने से आ रही कार से टकराई । INQUILABINDIA

WhatsApp Image 2021 05 17 at 16.21.14

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभंगामा उच्च विद्यालय के समीप 14 नंबर रोड क्रॉस करने के दौरान अमरपुर गांव निवासी गीता दास की पत्नी सावित्री देवी 60 वर्ष की बिहपुर की तरफ से लत्तीपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने अनियंत्रित होकर जोरदार धक्का मार दिया/

WhatsApp Image 2021 05 17 at 16.17.08
सावित्री देवी

जोकि लत्तीपुर की तरफ से आ रही एक कार कि ऊपर महिला जाकर गिरी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों एवं ग्रामीणों ने 14 नंबर रोड को बांस बल्ले से जाम कर दिया। ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतिका सावित्री देवी रोजिना के तरह आज भी सोमवार की अहले सुबह 5:30 बजे अपने पति के साथ अमरपुर बहियार मकई की कटनी छिलनी करने जा रही थी कि अचानक बिहपुर की तरफ से एक बाइक सवार बीआर 39 एडी 3366 ने अनियंत्रित होकर जोरदार धक्का मार दिया ।।

जबकि लत्तीपुर की तरफ से आ रही कार वी आर जीरो बन बीक्यू 29 23 के ऊपर महिला जाकर गिरी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। कार चालक नवगछिया के धराहरा गांव निवासी दुर्गेश कुमार अपने बहन एवं बहनोई को पटना छोड़ने जा रहे थे कार में बैठे उनके वहन एवं बहनोई बुरी तरह से घायल हो गए जिसका इलाज हेतु बिहपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कार वाले कि कोई गलती नहीं है वे अपने साइड से गाड़ी चलाते हुए बिहपुर की तरफ जा रहे थे कि अचानक उनके कार के ऊपर एक महिला को गिरते देख कर घबरा गए और गाड़ी को रोक दिए।

कार कि अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों को मिलते ही आनन-फानन में 14 नंबर रोड को बॉस बल्ले से जाम कर दिया और दोषियों के विरुद्ध नारेबाजी एवं न्याय की गुहार लगने लगा। लगभग 3 घंटों तक आवागमन को अवरुद्ध कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमेश कुमार एएसआई उपेंद्र मुखिया एएसआई राघव सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जायजा लिया और उन्होंने ग्रामीण एवं परिजनों को आश्वासन देते हुए कहां की सरकारी नियम के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा एवं दोषी बाइक सवार के ऊपर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। इस मौके पर लत्तीपुर उत्तर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव एवं बभंगामा पंचायत के सरपंच सरवन गुप्ता ने कहा कि मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयासरत रहूंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *