भागलपुर सुल्तानगंज थाना के समीप बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए। जिला प्रशासन के आदेशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इस दौरान थाना अध्यक्ष रतन लाल ठाकुर के आदेश पर थाना के एएसआई बीरप्रताप के द्वारा थाना के समीप वाहन चेंकिग अभीयान चलाकर सैकड़ों वाहन से बिना हेलमेट व मास्क के चल रहे लोगों से फाईन वसूली किए गए। साथ ही मोटरसाइकिल सवार लोगों से बिना कागजात के चल रहे लोगों का कागजात जांच पडताल किए गए। इस दौरान एएसआई विरप्रताप ने मोटरसाइकिल वाहनों को सख्त हिदायत देते हुए मास्क एवं हेलमेट लगा कर चलने का निर्देश दिए।इस दौरान थाना के कई पुलिस कर्मी शामिल थे।