नवगछिया प्रखंड के बगड़ी टोला कदवा में, शनिवार को मेडिकल टीम ने पहुंच कर कोरोना जांच किया. जहां 171 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से करोना संक्रमण की जांच किए जाने पर करीब 37 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं एक साथ बगड़ी टोला में इतने लोग संक्रमित पाए जाने पर गांव के लोग स्तब्ध व दहशत में हैं.
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि- बगड़ी टोला में एक सप्ताह के अंदर दो श्राद्ध कर्म के दौरान भोज का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में बाहर से भी आए हुए लोग शामिल हुए थे. जिसका ये परिणाम सामने निकला है. वहीं एक घर में आज भी श्राद्ध कर्म चल रही है. सभी संक्रमितों को नवगछिया प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा होम क्वारेंटिन कर दिया गया है.
देर शाम नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार, एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कदवा ओपी पुलिस के साथ बगड़ी टोला कदवा को पूरी तरह शील करने की तैयारी कर रहे थे. ज्ञात हो की पुरे नवगछिया प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर 250 लोगों के कोरोना जांच किया गया है.
जिसमें बगड़ी टोला कदवा में-37 अर्बन एरिया में-3 भवानीपुर में-2 यमुनियां में-1 व सिमरा गांव में-1 सहित कुल 44 लोग संक्रमित मिले हैं।।