ABVP के द्वाराकोरोना मरीज के परिजनों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पौष्टिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया जिला द्वारा लगातार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना मरीज के परिजनों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पौष्टिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। अभाविप के कार्यकर्ता ना केवल भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को रक्तदान करने, वैक्सीन लगवाने,…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया जिला द्वारा लगातार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना मरीज के परिजनों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पौष्टिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। अभाविप के कार्यकर्ता ना केवल भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को रक्तदान करने, वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के दौड़ान अबतक 20 बार रक्तदान कर विभिन्न जरूरतमंद लोगों की जान बचाई है। आज पुनः विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सदर अस्पताल में भरती दो डायलिसिस के मरीजों को उचित समय पर रक्त प्रदान कर उन्हें नया जीवन दान प्रदान किया है।
आपको बता दें कि विद्यार्थी परिषद द्वारा लाॅकडाऊन के दौड़ान जिला के लिए “हेल्पलाइन नंबर” ( 7004967345 / 7370022000 ) जारी किया गया था। जिसपर जिलेभर से मदद के लिए फोन आने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें उचित मदद प्रदान की जाती थी।
रक्तदान के दौरान उपस्थित विभाग संयोजक कुमार सानू ने बताया कि, आज सुबह भी हेल्पलाइन नंबर पर जैसे ही मरीज के रिश्तेदार ने फोन किया, हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। हमने अपने दो कार्यकर्ता अमन आशीष तथा मो जुबेर आलम से संपर्क कर उनको रक्तदान के लिए सदर अस्पताल के रक्तदान केंद्र पर भेजा। जहाँ उन्होंने रक्तदान कर मरीजों को नयी जिंदगी प्रदान की।
वहीं मरीजों के परिजनों का कहना है कि, विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आज हमारे मरीज को नई जिंदगी मिली है। विद्यार्थी परिषद का यह पहल सराहनीय है तथा कोरोना जैसी विभीषिका के बीच भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इतने निष्ठा भाव से पूरी सतर्कता के साथ समाज में सक्रिय हैं यह गौरव का विषय है। आज से हमारा परिवार विद्यार्थी परिषद का ऋणी हो गया है।
वही विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने आम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, वैक्सीन लगाने के बाद आप एक महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे ब्लड बैंक की आपूर्ति को पूरा करने के लिए हम युवाओं को आगे आकर वैक्सीन लेने के पहले ही रक्तदान कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *