भागलपुर सुलतनगंज थाना क्षेत्र अब्जुगंज पंचायत के कासिमपुर गांव में देर रात गांव के एक युवक ने एक महिला के साथ छेड़खानी कर जान मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है।वहीं पिड़ित महिला सीता देवी ने बताया रात सात बजे गांव के युवक संजय कुमार पिता अर्जुन साह ने घर में घुस कर छेड़छाड़ करते हुए साड़ी खिंचने लगा तभी हल्ला करने पर चार पांच थाप माराते हुए हल्ला करने पर धमकी देने लगा कि यदि किसी को बताओगे तो तुम्हारे पति को गोली मारकर पूरे परिवार को तबाह कर देने की धमकी देने लगा।इस दौरान गांव के कई लोग पहुंचने पर संजय कुमार मौके से फरार हो गए ।इस मामले को लेकर पिड़ित महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।वहीं पुलिस ने मामले को देखते हुए घायल पिड़ित महिला को रेफरल अस्पताल भेज कर छानबीन में जुट गई है।
सुलतनगंज कासिमपुर गांव में एक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी करते हुए जानमारने की दि धमकी।
सुलतनगंज कासिमपुर गांव में एक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी करते हुए जानमारने की दि धमकी।
