सुलतनगंज में सरकार के गाइड लाइन नहीं मानने वाले दुकानदार पर होगी कड़ी कार्यवाही अभिनव कुमार

सुलतनगंज में सरकार के गाइड लाइन नहीं मानने वाले दुकानदार पर होगी कड़ी कार्यवाही, अभिनव कुमार।

CollageMaker 20210516 141626752

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने 16 मई से 25 मई तक संम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने के बाबजूद भागलपुर सुलतनगंज में लॉकडाउन कि धज्जियाँ उड़ते हुए दिखाई दिए।वहीं कपड़े ,मनीहारी,मोबाइल, बरतन, फरनीचर के दुकानदार सड़क पर खरे होकर ग्राहकों को बुलाकर सटर उठा कर खुलेआम समान बेचते हुए नजर आने पर शहर के विभिन्न जगहों में घंटो जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन चौक बाजार मे मुक दर्शक बने रहे जब मिडिया की कैमरा देखते ही हरकत में आ गई।साथ ही अब्जुगंज बाजार में दुकानदार खुलेआम अपनी अपनी दुकान का सटर उठाकर सामान बेचते नजर आने पर मिडिया की कैमरा देखते ही सटर डाउन करते नजर आए ।इस मामले में दुकनदारों से पूछने पर कहा गया कि लॉकडाउन को नहीं मानते हैं।यदि दुकान बंद रखा तो कोरोना महामारी से कम मरेंगे लेकिन भूखे जरुर मर जाऐंगे।इसकी भनक स्थानिय पदाधिकारी को मालूम चलने पर कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, थानाध्यक्ष रतन लाल ठाकुर दल बल के साथ पहुंच ने पर दुकादारों ने अपने अपने सटर डाउन कर भागते नजर आए वहीं कई दुकादारों को डांटते धौपते हुए पिटाई करते हुए सख्त हिदायत देते हुए नगर भ्रमण किए ।साथ ही खुले हुए दुकानों को सख्त निर्देश देते हुए सरकार के गाइड लाइन पालन करने कि बात कही।वहीं दूसरी तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय पदाधिकारी अभीनव कुमार, थाना अध्यक्ष रतन लाल ठाकुर ने गंगा घाट में बने शिविर का निरक्षण करते हुए गंगा घाट का जायजा लिया।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गंगा में शव को फेक दिया जाता था इसकी सूचना मिलने पर जिला अधिकारी एंव एसडीओ के निर्देश पर गंगा घाट का जायजा लिया गया।जिसमें गंगा घाट में सभी शव जलते हुए देखे गए।स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां कोई शव नहीं फेका जाता सभी शव को जलाया जाता हैं।ऐसा कोई करता हैं तो हमलोगों की नजर हर समय गंगा घाट पर बना रहेगा।साथ ही बजारों में दुकाने खुली पाई गई जो हटिया बजार को सील किया गया।और भी दुकानों को खुले पाए जाने पर हिदायत दिया गया है।कल से स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से पेट्रोलिंग कर ऐसे दुकानों को सील करने का निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान स्थानीय पुलिस के कई कर्मचारी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *