आपसी जमीनी विवाद में, अपने ही चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किया बुरी तरह जख्मी ।। INQUILABINDIA

आपसी जमीनी विवाद में, अपने ही चचेरे भाई को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कि आप बुरी तरह जख्मी ।। INQUILABINDIA

IMG 20210515 WA0065

संवाददाता अमरजीत सिंह भागलपुर भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमगांव मैं आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया मीडिया को जानकारी देते हुए घायल के मम्मी आशा देवी ने बताया कि मेरे पिता के जमीन पर गोरे लाल यादव (55) पिता छवि यादव प्रवेश यादव ने मिलकर मेरे हिसाब जमीन को कब्जा करने लगे, इसके बाद रोकने पर मुझे गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया घायल के माता आशा देवी अपने जमीन छोड़कर भागे भागे घर पहुंची, जिसके बाद अपने पुत्र नंदन यादव एवं छोटू यादव ने गाली गलौज करने से मना किया तो इतने में गोरे लाल यादव आक्रोश में आकर बोला मारो साले को जिसके बाद उक्त तीनों युवकों ने नंदन यादव छोटू यादव को लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया नंदन यादव छोटू यादव बेहोश होकर जमीन पर गिर गया घायल के माता आशा देवी ने बताया कि मेरे पुत्र के गले में चांदी का हार एवं नंदन यादव के गले में सोने का हार दुखन यादव एवं अन्य साथी ने खींच लिया जिसके बाद घायल के माता आशा देवी ने जगदीशपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया

इधर भागलपुर के जगदीशपुर थाना मैं पीड़ित परिवार से आवेदन लेकर बीते 3 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की इधर घायल दोनों युवक निजी अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती है बरहाल देखने वाली बात यही होगी कि जगदीशपुर थाना पुलिस कब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या फिर पीड़ित परिवार अधिकारी अधिकारी भटकते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *