भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तांती टोला घाट रोड मे एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग मे फांसी लगाकर की आत्म हत्या का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं परिजन ने बताया कि शिवानी कुमारी पिता संतोष तांती , उम्र17 वर्ष इंटर की छात्रा है जो बेगुसराय लखमनिया हाई स्कूल मे पढाई कर रही थी।यह घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही हैं।वहीं मृतक छात्रा ने अपने सुसाइट नोट मे प्रेम प्रसंग कर जिक्र करते हुए लिखी है कि 16 फरवरी बहुत बुरा दिन है ,23 फरवरी को मेरा बुरा दिन है ,12 मार्च को भी मेरा बुरा दिन है अमृता आज मेरे अपने प्यार और अपने परिवार को सिर्फ तुम्हारे और अमन की वजह से खो रही हूं ।सब मुझे सिर्फ तुम्हारी वजह से सक कर रहे हैं । जान मैं कहीं बिजी नहीं थी इसी लड़की को दी थी फोन अपने बीएफ से बात करने के लिए मैं तुम्हारी हूं तुम्हारी रहूंगी मैं तुमसे प्यार करती हूं। मेरी प्यारी सभी परिवार में कुणाल से प्यार करती थी हम लोग को वह पसंद नहीं था लेकिन मैं आपकी पूरी जीवन उसी के साथ बिताना चाहती थी । मैं आप लोगों को मेरे जान तुम्हें बहुत परेशान किया ना। अब नहीं करेंगे। सब कोई खुश रहना। तुम्हारी शिवानी बाय बाय। करते हुए शिवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कि बात सामने आ रही हैं।वहीं घटना की सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष रतनलाल ठाकुर दल बल के साथ पहुच कर परिजनों से मुलाकात करते हुए शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजते हुए छानबीन मे जुट गई हैं।
सुलतानगंज तांती टोला मे एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग मे फांसी लगाकर की आत्महत्या ।
सुलतानगंज तांती टोला मे एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग मे फांसी लगाकर की आत्महत्या ।
