निजी क्लीनिक संचालको पर लगाम लगाये जिला पदाधिकारी – नीतेश यादव

निजी क्लीनिक संचालको पर लगाम लगाये जिला पदाधिकारी – नीतेश यादव

IMG 20210511 WA0053

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ नीतेश यादव ने जिला पदाधिकारी भागलपुर से मांग की है कि निजी क्लीनिक संचालकों पर लगाम लगाये। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला के जितने भी डॉ० अपना निजी क्लीनिक चला रहे हैं वे कोरोना काल में सिर्फ मरीजो को दोहन कर रहे हैं। डॉ मनमानी फीस लेते हैं और जाँच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। डॉ नितेश यादव नेआरोप लगाया किजीवन दीप हॉस्पिटल में तो सिजेरियन के नाम पर चालीस से पचास हज़ार रु लिया जा रहा है कई लोग ऐसी शिकायत कर चुके है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि जिला में एक प्रशानिक टीम गठन किया जाय और वो टीम लगातार निजी क्लिनिक पर जाकर छापामारी कर हकीकत से रूबरू होकर आवश्यक कारवाई करें। इस विपदा काल में कुछ डॉ सम्पति बनाने में लगे हुए हैं उन्हें सेवा और मानवता से कोई मतलब नही रह गया है। भागलपुर की जनता त्राहिमाम कर रही हैं इसलिए जिला पदाधिकारी महोदय से इस पर जल्द से जल्द टीम बनाकर मानवता का कल्याण करें। ताकि कम खर्च में सही उपचार किया जा सके और उन्हें विपदा की घड़ी में सहयोग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *