नवगछिया भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नवगछिया से भीमनगर भाया कदवा, ढोलबज्जा, भटगामा, चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर स्थान, पिपरा, वीरपुर तक नई रेल लाइन निर्मित करने की मांग की है।
सांसद अजय कुमार मंडल ने रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि भागलपुर के नवगछिया से भीमनगर भाया कदवा, ढोलबज्जा, भटगामा, चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर स्थान, पिपरा, वीरपुर तक रेल लाइन निर्मित करने की मांग पिछले पचास वर्षों से की जा रही है। इस मार्ग पर नई रेल पटरियां बिछाने की मांग पहली बार तब उठी थी, जब ललित नारायण मिश्र देश के रेलमंत्री थे। उनके निर्देश पर इसके लिए सर्वेक्षण का काम भी पूरा करा लिया गया था परंतु बाद में उनके मंत्रिमंडल से हट जाने के कारण यह काम आगे नहीं बढ़ पाया है।
जिस मार्ग पर रेल पटरी बिछाने की मांग की जा रही है, वह एक पिछड़ा इलाका है और वहां रेल सुविधाओं का सर्वथा आभाव रहा है। अगर इस रेल परियोजना को मंजूरी मिल जाती है तो बिहार राज्य के चार जिले के करोड़ों लोगों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही, इसके साथ ही रोजगार के साधन बढ़ेंगे।
मक्का उत्पादन में देश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले लाखों किसानों को भी अपने उत्पाद को देश के अन्य भागों में पहुंचाने में मदद मिलेगी।
नवगछिया से कदवा और भटगामा के बीच ढोलबज्जा पंचायत पड़ती है जो मेरे संसदीय क्षेत्र भागलपुर का हिस्सा है। नई रेल परियोजना में ढोलबज्ना को शामिल करना नितांत आवश्यक है क्योंकि इससे पूर्णिया जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि पूर्णिया का अधिकांश हिस्सा ढोलबज्जा से सटा हुआ है।
भागलपुर जिला से भीमनगर तक रेललाइन से जोड़ने पर भागलपुर, नवगछिया, मधेपुरा, अररिया एवं सुपौल को एक साथ जोड़ने वाला यह राज्य का एकमात्र रेललाइन होगा. जिसका रूट भागलपुर, नवगछिया, ढोलबज्जा, भटगामा, चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर स्थान, पिपरा, बीरपुर से भीमनगर (नेपाल बॉर्डर) तक होगा। इससे करोड़ों की आबादी में आधारभूत विकास संरचना का संचार होगा और पर्यटन उद्योग एवं रोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इससे सैकड़ों वर्षों से बाढ़ एवं गरीबी का दंश झेल रहे इस इलाके को एक नई पहचान मिलेगी।