सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन में बिहार को तीसरा स्थान

IMG 20241230 WA0002

प्रिया सिंह को ‘स्टार प्लयेर ऑफ इंडिया अवार्ड’

नवगछिया रायगढ़ ( महाराष्ट्र ) में संपन्न हुई 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव ने बताया कि चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बिहार को चैंपियनशिप के उपविजेता तमिलनाडु से कड़े संघर्ष के बाद 27-35,30-35 से हार का सामना करना पड़ा।

img 20241228 wa00017383424223431333611

प्रतियोगिता के मैचों में बिहार की ओर से प्रिया सिंह,वंदना कुमारी, युक्ता रानी,पूनम कुमारी, कविता कुमारी, सोनाली घोष, निधि कुमारी, अभिलाषा कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।  लेकिन चैंपियनशिप के अंकों के आधार पर बिहार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिहार महिला टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली कप्तान प्रिया सिंह को चैंपियनशिप का ‘स्टार प्लेयर ऑफ इंडिया’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ।                    
चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने वाली बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम एवं प्रतियोगिता के ‘स्टार प्लयेर ऑफ इंडिया’ अवार्ड से पुरस्कृत होने वाली प्रिया सिंह व प्रशिक्षक विकास कुमार  को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, मिथिलेश कुमार मंडल,संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल, राज्य सचिव गौरी शंकर, राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता,राकेश रंजन, अनामिका पासवान, पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप, तकनीकी पदाधिकारी संतोष शर्मा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक शिव नारायण पाल ने बधाई दी है। कांस्य पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक व प्रबंधक को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा शीघ्र सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *