नारायणपुर: खगड़िया रेल थाना के चर्चित कांड संख्या 26/05 के फरार आरोपी और कुख्यात पॉकेटमार रायपुर निवासी फिरोज अली उर्फ अफरोज अली के घर भवानीपुर पुलिस ने सोमवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर 19 वर्षों से फरार इस आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोज अली के खिलाफ कटिहार से बरौनी, पटना से सोनपुर तक के विभिन्न रेल थानों में पॉकेटमारी, चोरी और छिनतई जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है और पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। वर्षों से फरार इस आरोपी पर पुलिस का शिकंजा अब कसता दिख रहा है।