19 साल से फरार पॉकेटमार के घर पुलिस का छापा, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

file 2024 12 22T18 25 28 1024x576 1

नारायणपुर: खगड़िया रेल थाना के चर्चित कांड संख्या 26/05 के फरार आरोपी और कुख्यात पॉकेटमार रायपुर निवासी फिरोज अली उर्फ अफरोज अली के घर भवानीपुर पुलिस ने सोमवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर 19 वर्षों से फरार इस आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की।

img 20241220 wa00014072632503232525013

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोज अली के खिलाफ कटिहार से बरौनी, पटना से सोनपुर तक के विभिन्न रेल थानों में पॉकेटमारी, चोरी और छिनतई जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है और पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। वर्षों से फरार इस आरोपी पर पुलिस का शिकंजा अब कसता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *