बिहपुर:कोरोना के बढ़ते रौद्र रूप को देखते हुए एक अंजान भय व डर का माहौल ग्रामीण इलाकों में भी नजर आने लगा है।
कल तक कोरोना का मजाक उड़ाने वाले आज कोरोना से बचाव के उपायों का खुद पर इस्तेमाल करते हुए दूसरों को भी बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं।वहीं शनिवार से प्रखंड के पंचायतों में सैनिटाईजेशन व मास्क वितरण शुरू हुआ।

इसमें सबसे पहले बिहपुर पूरब मिलकी पंचायत ने शुरूआत किया है।मुखिया बीबी आस्मीन ने लोगों से खुद को लाकडाउन कर लेने की अपील करते हुए घरों में रहने की अपील किया है।मुखिया ने कहा कि जान है तो जहान है।15वीं वित्त आयोग की राशि से सैनिटाईजेशन हर घर करने की शुरूआत कर दी गई है।वहीं पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक द्वारा पंचायत में प्रति परिवार छह मास्क भी वितरण शनिवार से ही शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि प्रखंड में कोरोना के इस दूसरे लहर में बीते तीन सप्ताह में सिर्फ अकेले मिलकी गांव में ही15 से अधिक लोगों की आकस्मिक मौत हुई है।जिसमें तीन लोग कोरोना संक्रमित थे।मिलकी पंचायत में शनिवार की तरह रविवार को भी जारी सैनिटाईजेशन कार्य में पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन,वार्ड सदस्य नेहाल समेत अन्य प्रतिनिधि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सहयोग कर रहे हैं।