बिहार राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव संजीव कुमार सुमन ने पश्चिम बंगाल तृलमूल कांग्रेस अक्षम सह मुख्यमंत्री श्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की ममतामई जनता को कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक साधुवाद आज पूरा देश बहुत ही कठिन परिस्थिति से जूझ रहा है पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में देखा है यह जनता का स्नेह और विश्वास की जीत है ममता बनर्जी के ब्रीडर कुशल नेतृत्व की जीत हुई है पश्चिम बंगाल के आदरणीय मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी जी से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में संप्रदायिक शक्ति एवं देश को निजी करण की ओर ले जाने वाले भाजपा की विभाजन कारी राजनीति को परास्त करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विरोधी दल के नेता श्री तेजस्वी यादव ने उन्हें अपने सहयोग और समर्थन दिया था।
दूसरी तरफ केरल में बंदर को पूर्ण समर्थन देने के लिए वहां की जनता को हार्दिक बधाई दोनों राज से भाजपा का हार एवं मोदी सरकार को सोचना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में ममता दीदी एवं केरल सरकार की जीत की बधाई देने वालों में प्रोफेसर सुनील सिंह ,प्रकाश सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव संजीव कुमार सुमन,नगर अध्यक्ष अनरुध यादव,अफरोज आलम,पुर्व सासंद प्रतिनिधि अरविंद यादव ,राजपति यादव,पुर्व मुखिया शंकर यादव,विशाल कुमार डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन ,अमर कुमार साह ,गौतम बनर्जी ,राहुल कश्यप ,रूपेश कुमार आदि ने बधाई।
राजद के जिला महासचिव सहित राजद परिवार ने बंगाल मे ममता दिदी को पुर्ण सर्मथन मिलने पर बधाई दिए।
राजद के जिला महासचिव सहित राजद परिवार ने बंगाल मे ममता दिदी को पुर्ण सर्मथन मिलने पर बधाई दिए।
