बिहपुर:बिहपुर थाना में नए इंस्पेक्टर के रूप में चंदशेखर सिंह ने योगदान दे दिया है।जबकि बिहपुर के पूर्व सर्किल इंस्पेक्क्ट आलोक कुमार का स्थानांतरण हो गया है।वहीं बिहपुर के पूर्व इंस्पेक्टर का यहां/बिहपुर से स्थानांतरन पटना हुआ है।वहीं शनिवार की शाम बिहपुर थाना में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ था।जिसमें नए इंस्पेक्टर अभिनंदन व पूर्व इंस्पेक्टर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।