टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, मौके से एक गिरफ्तार।

dc Cover jcpr5erl0b3c3lccv5ljdb0du5 20180815032039.Medi

वाहन को भी पुलिस ने किया जप्त

नवगछिया, झंडापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते वुधवार को एक टेंपो वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब ले जा रहे वाहन को जप्त कर लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार झण्डापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि प्याजो कंपनी का टेम्पो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर -BR09PA7594 है.

भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर खगड़िया की ओर जा रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष झण्डापुर द्वारा मडवा मोड़ NH-31 के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में नवगछिया की ओर से आती हुई तीन चक्का टेम्पो को रुकने का ईशारा किया। टेम्पो की तलाशी लेने पर उक्त वाहन से मैजिक मूमेंट ब्रांड के कुल 11 बोतल मात्रा-8.25 लीटर तथा ओल्ड मैंक डिलक्स रम ब्रांड के कुल 116 बोतल मात्रा 87 लीटर कुल मात्रा-95.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा उक्त वाहन के चालक बिरजु राय पे०-सुरेश राय सा०-जगदीशपुर थाना-नीमा चैनपुरा जिला-बेगुसराय को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड सं0-108/24 के तहत कांड दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *