भागलपुर सांसद अजय मंडल अफीम का खेती करते थे – गोपाल मंडल

Screenshot 2024 09 01 080016

नवगछिया भागलपुर सांसद अजय मंडल अफीम का खेती करते थे, बिजली का तार चोरी करके बेच देते थे, रात में रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी करके बेचते थे, देसी शराब बनाते थे, अब ट्रक पासिंग करवाते हैं वसूली करते हैं…. जी हाँ यह बयान हमारे नहीं बल्कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल के हैं जिन्होंने भागलपुर के जदयू के ही सांसद अजय मंडल को आड़े हाथों ले लिया उनपर कई गम्भीर आरोप लगाए साथ ही कहा कि झारखंड का शराब वही पीते होंगे उनका खानदान गलत काम मे लगा रहता है।

बिहार में शराबबंदी है और हम विधानसभा

Rudra Sales
Rudra Sales

में शपथ भी लिए थे न पियेंगे न पीने देंगे। इतना ही नहीं जदयू विधायक ने यहां तक कह दिया कि भागलपुर में जितना काम चल रहा है अजय मंडल सबपर जाँच बैठा देता है और वूसली करता है धमकी देकर पैसा मांगता है एक बार इंजीनियर से पैसा मांगा था। इसका धंधा ही पैसा मांगना है। गोपाल मंडल ने यह बयान इसलिए दिया क्योकि गोपा ल मंडल ने बीते दिनों सांसद पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद अजय मंडल ने कहा था कि गोपाल मंडल झारखंड से आने वाला पानी पीकर बहक जाते हैं। इसपर गोपाल मंडल फिर आग बबूला हो गए और अपने सांसद को खरी खोटी सुना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *