बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि की मांग कहा बाढ़ पीड़ित को भुखे और खुले आसमान में रहने को है मजबूर

बाढ़ पीड़ितों

सैदपुर के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि की मांग कहा बाढ़ पीड़ित को भुखे और खुले आसमान में रहने को है मजबूर

गंगा नदी की तेज बहाव में चार दिन पूर्व इस्माइलपुर बिंदटोली बांध के स्पर संख्या 8 के समीप लगभग 100 मीटर के दायरे में तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें बांध पर बसे कई घर बेघर हो गए हैं। बाढ़ का पानी और बरसात के प्रकृति के दोहरी मार से परेशान है। वही सैदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ़ गुड्डू ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुख्य रूप से सैदपुर पंचायत के बुद्धू चक, वीरनगर और बिंदु टोली में लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं । लेकिन इन लोगों को सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है। खुले आसमान में भूखे प्यासे जीने को मजबूर है। हालात देखते नहीं बन रहा है।

Rudra Sales
Rudra Sales

जबकि दो समुदायिक किचन महिपाल उच्च विद्यालय और जगदंबा विद्यालय गोपालपुर में चल रहा है ।।जहां दोनों शिविर लगभग डेढ़ 2 किलोमीटर दूरी पड़ता है। जहां पर पीड़ित जाकर भोजन भी नहीं कर पा रहे हैं।कोई उन्होंने समुचित व्यवस्था की मांग की। वहीं भाजपा के नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब जी ने कहा कि जो भी बाढ़ पीड़ितों को उसे अब तक कोई सहायता नहीं मिला है। वहीं उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध को देख-रेख सही ढंग से नहीं किया गया । जिसके कारण तटबंध पानी के हल्के दबाव से ही ध्वस्त हो गया। करोड़ों रुपया का खर्चा हुआ है लेकिन सभी पानी में बहा दिया । यह सिर्फ जनता की पैसे की लूट तटबंध के नाम पर हो रही है। तटबंध सुरक्षा का नहीं सिर्फ लूट का बन के रह गया है। मौके पर पंचायत के कई लोग मौजूद थे। वहीं देर शाम बिंद टोली बांध पर बिहपुर विधानसभा के विधायक भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *