गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के समीप नवगछिया से तीनटंगा जाने वाली सड़क के सामने गंगा प्रसाद धार में लतरा गांव के निवासी महेश्वरी यादव(70) की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर को अन्य दिनों की भांति अपने भैंस को लेकर गंगा प्रसाद धार में पशु चारा के लिए लिए जा रहे थे । जिसमें पशु के पूछ पकड़ कर पार हो रहे थे । अचानक पूछ से हाथ छूट जाने के बाद डूब गए।
जहां ग्रामीणों स्थानीय गोताखोर द्वारा खोजबीन किया गया । लेकिन पता नहीं चला। उसके बाद प्रशासन की सूचना दी गई । जहां मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शाम को शव को बाहर निकाला। जहां गोपालपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया। वहीं से इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।