बिहपुर:गुरूवार की शाम बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के निवासी भागलपुर मेयर डा.वसुंधरा लाल के पिता लगभग 99 वर्षीय विरेंद्र प्रसाद साह का निधन हो गया।निधन की सूचना मिलने पर मेयर अपने पति डा.बिहारी लाल व अन्य परिजनों के साथ हरियो पहुंची।वहीं शुक्रवार की सुबह से ही मेयर के दिवंगत पिता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धाजलि देने वालों की भारी भीड़ उमड़ गई थी।
वहीं शुक्रवार को भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय,पूर्व उपमेयर डा.प्रीति शेखर,मृणाल शेखर,डा.मनोज कुमार गुप्ता,हरियो पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पवन साह आदि समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेयर डा.वसुंधरा लाल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।वहीं दिवंगत के अतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।इस मौके पर मेयर की मां समेत भाई अवकाया प्राप्त ईजींनियर सच्चिदानंद साह,प्रो.विवेकानंद साह व बड़ी बहन विद्योत्तमा देवी समेत अन्य परिजनों भी मौजूद थे।वहीं शुक्रवार को दिवंगत का अंतिम संस्कार महादेवपुर गंगाघाट पर संपन्न हुआ।