बिहार सरकार के आदेशानुसार विश्व महामारी कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की संख्याओं में बढ़ोत्तरी की रोकथाम हेतु जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार संध्या 4 बजे के बाद बाजार की पुर्ण रुपेण बंदी कराने को लेकर बीते शाम 4 बजते हीं खगड़िया जिला के विभिन्न बाजारों के साथ ही साथ परबत्ता बाजार में प्रशासन सह अंचल पदाधिकारियों की गाड़ी सहित प्रवेश करते हीं अफरातफरी का माहौल बन गया।

जहाँ दुकानदारों के साथ ही साथ आम पब्लिक में भी ऐसी हलचल व अफरातफरी दिखी मानों भुकम्प आई है। वहीं परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन व पदाधिकारियों के द्वारा प्रेम पुर्वक बाजार बंद कराने में सफल रहें लेकिन ये क्या ? पुलिस और पदाधिकारियों की गाड़ी उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा जाते हीं उत्तर दिशा की दुकानें की सटर तीब्र गति से उठ गई और दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा जातें हीं दक्षिण दिशा की तरफ लगी दुकानें की सटर तीब्र गति से उठ गई, अर्थात दुकानदार साहब कानून की नजरों में दुकानें बन्द करने की नाटक तो पुरी तैयारी से कर दिखाए, वहीं जब इस स्थिति के बारे में अंचल पदाधिकारी (बीडीओ) रविशंकर कुमार से सवाल किया तो जबाब दिया कि आज पहला दिन है तो मैंने प्रेम पुर्वक सभी दुकानदारों को संध्या 4 बजे दुकानें बंद करने का आदेश दिया, वहीं कल से पुरी सख्ती बरती जाएगी। तत्पश्चात परबत्ता थाना प्रभारी संजय विश्वास ने बताया कि आज जो हो गया सो हो गया लेकिन अगले दिन कानून के नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी दुकानदारों के साथ सख्ती से पेश आऊंगा।
वही पुरे जिले की तुलना में परबत्ता प्रखण्ड कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की हब बन गई है, जहाँ ढेर सौ से ऊपर कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की संख्या पहुंच गई है और इतना ही नहीं चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा रिपोर्ट के अनुसार तीन कोरोना संक्रमित ब्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। फिर भी बाजार में मास्क और सोशल डिस्टेंस की नजर ईक्के दुक्के दिखाई देती है। वही यातायात साधनों जैसे बस, टेम्पु, ई रिक्शा आदि की बात करें तो वहाँ 50 फीसदी के बदले ओवरलोड का हीं नजारा दिखने को मिलती है, साथ ही साथ किराये की बात कीजिये तो डबल किराये लेने से चालक व ड्राइवर साहब बाज नहीं आतें।