नवगछिया परवत्ता थाना गोनरचक दियारा से युवक लापता हो गया है। लापता युवक की मां ने गोनरचक दियारा के एतवारी मंडल की पत्नी नन्हकी देवी ने परवत्ता थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है। पीड़िता के आवेदन के अनुसार मैं विगत 20 वर्षों से अपने पिता के घर मायका में रह रही हूं। छह जुलाई की रात 10.30 बजे दूर के रिश्तेदार इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता के छोटू कापरी मेरे पुत्र को अपने साथ लेकर गया, जो आज तक घर वापस लौट कर नहीं आया। पुत्र के मोबाइल पर फोन करने पर स्वीच आफ बता रहा है। मैं छोटी कापरी के घर गयी, तो उसने कुछ भी नहीं बताया।
गोनरचक दियारा से युवक लापता
गोनरचक दियारा से युवक लापता
