खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड के बोरना में पंचायत करे पुकार ने आज पुलिस से खिलाफ नाराजगी जाहिर की। मामला कुछ इस तरह से है। की फतेहपुर में किसी पेड़ काटने के कंप्लेंट को लेकर गोगरी पुलिस cognizance(संज्ञान) के लिए स्थल पर गई हुई थी। वहां पर शिकायतकर्ता के परिवार की एक लड़की शिवानी चौरसिया( पिता त्रिभुवन चौरसिया) वीडियो बना रही थी। जो पुलिस वाले को नागवार गुजरी और उन्होंने उस लड़की का मोबाइल छीन लिया।और मांगने पर बोला की थाना आओ वहीं बात करेंगे।थाना जाने पर उनको सुनने के लिए कोई तैयार नहीं ।बार बार एक ही सवाल वीडियो क्यों नहीं बना रही थी। शिवानी ने जवाब दिया सर वीडियो बनाना हमारा अधिकार है। मैंने तो SP साहब DSP साहब MLA ,MP का वीडियो वायरल होते हुए देखा है तो आप का क्यों नहीं कर सकते।लोग वीडियो इसलिए बनाते है की कहीं अधिकारी या नेता पैसे ना मांग लें या कुछ गलत ना बोल दें।क्योंकि अक्सर ऐसा देखने को मिलता है की वो घूस भी मांग लेते हैं और सबूत के अभाव में उनपर करवाई भी नहीं हो पाती है ।अगर अधिकारी या नेता सही काम कर रहे हैं तो उनको वीडियो बनाने से डर कैसा। वह लड़की पुलिस सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।और आज उसके साथ ऐसा हुआ।इसी बिगड़ी हुई छवि से आम लोगों के दिल में डर पैदा होता है ।
पुलिस के खिलाफ पंचायत करे पुकार ने नाराजगी किया जाहिर
पुलिस के खिलाफ पंचायत करे पुकार ने नाराजगी किया जाहिर
