नवोदय में शिक्षक व अभिभावक की बैठक संपन्न

IMG 20240714 WA0000

नारायणपुर  – पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) के सभागार में शनिवार को पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक व अभिभावक की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।
कार्यक्रम पी टी सी अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद,नवोदय प्राचार्य रोशन लाल,उप प्राचार्य एस के चौधरी,शिक्षक और अभिभावक के द्वारा  सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।संबोधन में प्राचार्य ने भागलपुर के सभी क्षेत्रों से आए हुए अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों की बेहतरी के लिए अभिभावक- शिक्षक बैठक को महत्वपूर्ण बताया, ताकि बच्चों का चतुर्दिक विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा सभी शिक्षकों से मिलकर विद्यालय की कमी या अच्छाई पर अपना अपना सुझाव अवश्य दें।

बैठक में करीब 62 अभिभावक ने  भाग लिए।पी टी सी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, पी टी सी सदस्यगण एवं अभिभावक अमरेंद्र कुमार सिंह, मनीष झा,श्रीयम चौरसिया,सुरेंद्र दास,सुधीर कुमार सुमन,अंजू देवी,खुशबू देवी,मुकेश मिस्त्री,राज  किशोर दास समेत अन्य अभिभावकों ने  विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बेहतरी के लिए सिलसिलेवार ढंग से अपना अपना सुझाव दिए।वहीं प्राचार्य ने अभिभावकों के द्वारा दिये गए सुझाव पर समिति के नियमानुसार अमल करने की बात कही ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय की शिक्षिका के ए कुजूर  विद्यालय की आवासीय सदनीय व्यवस्था पर संक्षिप्त रूप में सभी को अवगत कराए गए।उप प्राचार्य ने बच्चों के अकादमिक प्रदर्शन के प्रति सक्रिय रहने की सलाह दिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्य रौशनलाल एवं संचालन वरिष्ट शिक्षक अमूल्य वर्मा के द्वारा किया गया मौके पर सरिता वर्मा,के ए कुजूर, डॉ डी के सिंह,अजीत कुमार,खालिद अख्तर, बी के गुप्ता,सोनिया रानी,ज्योति चौधरी, पशुपतिनाथ पांडेय समेत नवोदय विद्यालय  के  शिक्षक  शिक्षिका एवं छात्र छात्रा का सराहनीय सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *