श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश कुमार का स्थानांतरण के बाद प्रखंड मुख्यालय कर्मी व जनप्रतिनिधियों की ओर से रविवार को नम आंखों से विदाई दिया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने की। मौके पर स्थानांतरित बीडीओ को सीओ मोना गुप्ता समेत अन्य लोगों ने बुके, गुलदस्ता, चादर व माला से सम्मानित कर उपहार प्रदान किया गया।
मौके पर अधिकारियों ने बीडीओ अखिलेश कुमार के साथ किए गए कार्य व अनुभवों पर चर्चा करते हुए उन्हें परिश्रमी एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील व कर्मठ बताया। उपस्थित लोगों ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं निवर्तमान बीडीओ ने भी प्रखंड में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभव और यादों का साझा किया। कहा कि यहां के लोगों से जो प्यार मिला वह जीवन भर दिल में याद बन कर रहेगा।
उपस्थित अंचलाधिकारी सीओ मोना गुप्ता ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। एक निश्चित समय के बाद स्थानांतरण होना ही है। परबत्ता में कार्य करते हुए उन्हें काफी अनुभव प्राप्त हुआ है। जिसे वे भुला नहीं पायेंगे। उन्होंने परबत्ता के लोगों के व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग उन्हें हमेशा याद आते रहेंगे। परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद ने कहा कि विदाई के समय ही वेदना होती है। एक दिन सभी की विदाई होनी तय है। इस वक्त ही किए गए कार्यों का मूल्यांकन होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख रीता कुमारी ने कहा कि बीडीओ अखिलेश कुमार अच्छे प्रशासक रहे हैं। जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करते रहे हैं। इन्हें हमेशा चिंता रहती थी कि परबत्ता प्रखंड कैसे आगे बढ़ता रहे।
कार्यक्रम में शामिल गायक गोपाल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रामकिंकर सिंह द्वारा बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर चार चांद लगाते नजर आए। मौके पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल हो नम आंखों से विदाई दिया।