भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के असतनडीह गांव मे बिजली के करंट लगने से एक युवक कि मौत।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घर का साफ सफाई के दौरान बिजली तार मे लगे बल्ब को हटाने के दौरान करंट लग जाने से युवक सुपर कुमार उर्फ पवन कुमार की मौत हो गई । मृतक युवक सुपर कुमार उर्फ पिता रामदास मांझी घर का बडा बेटा था।वह अपने पिछे 2 भाई दो बहन को छोडकर चले गए।घटना की सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के भागलपुर भेज कर छानबीन मे जुट गई हैं।
सुलतानगंज असतनडीह मे बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत। INQUILABINDIA
सुलतानगंज असतनडीह मे बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत। INQUILABINDIA
