वैक्सीन से पहले करे रक्तदान वरना ऑक्सिजन की तरह हो सकती है कमी:-किशन केशरी

वैक्सीन से पहले करे रक्तदान वरना ऑक्सिजन की तरह हो सकती है कमी:-किशन केशरी

IMG 20210428 WA0027


देश मे फैले कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यो में गंभीर मरीजो के लिए खून की कमी देखने को मिल रहा है।
ब्लड बैंक चिंतित है,क्योकि 1 मई से 18 साल से ऊपर युवाओ को वैक्सीन शुरू होना है और यही सबसे बड़े डोनर भी है।
ऐसे में ब्लड बैंक और अस्पतालों में डॉक्टर रक्तदान की अपील कर रहे है।
इन परिस्थितियों में आने वाले समय मे खून की कमी से मरीज़ों को जूझना पड़ सकता है।
इसलिए जीत भी युवा वर्ग के लोग है उनसे विशेष अनुरोध है जिनका भी उम्र 18 साल से ऊपर है वो वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान जरूर करे।
क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद आप 2 माह तक रक्तदान नही कर सकते है।

रक्त के आभाव में किसी को तड़पता नही देख सकते:-किशन केशरी हेल्प फ़ॉर सोसाइटी(संस्थापक) तारापुर, मुंगेर,बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *