देश मे फैले कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यो में गंभीर मरीजो के लिए खून की कमी देखने को मिल रहा है।
ब्लड बैंक चिंतित है,क्योकि 1 मई से 18 साल से ऊपर युवाओ को वैक्सीन शुरू होना है और यही सबसे बड़े डोनर भी है।
ऐसे में ब्लड बैंक और अस्पतालों में डॉक्टर रक्तदान की अपील कर रहे है।
इन परिस्थितियों में आने वाले समय मे खून की कमी से मरीज़ों को जूझना पड़ सकता है।
इसलिए जीत भी युवा वर्ग के लोग है उनसे विशेष अनुरोध है जिनका भी उम्र 18 साल से ऊपर है वो वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान जरूर करे।
क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद आप 2 माह तक रक्तदान नही कर सकते है।
रक्त के आभाव में किसी को तड़पता नही देख सकते:-किशन केशरी हेल्प फ़ॉर सोसाइटी(संस्थापक) तारापुर, मुंगेर,बिहार