रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया । युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहपुर थानांतर्गत झंडापुर ओपी में गौरीपुर निवासी विभूति रविदास की पुलिसिया पिटाई से पुलिस कस्टडी में हुई मौत की घोर निंदा करते हुए कहा कि नीतीश राज में पुलिस प्रसाशन पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। अपराधियों को संरक्षण देती है और निर्दोष को फंसाने का काम करती है।
श्री यादव ने सरकार से पूरे घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को अविलंब बर्खास्त कर उन पुलिसकर्मियों हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाय। साथ ही नीतीश सरकार मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपया मुआवजा राशि तथा अश्रित परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी अविलंब मुहैया कराए।