क्या पुलिसिया राज की शिकार हुई विभूति उर्फ मनीष कुमार दास ?

क्या पुलिसिया राज की शिकार हुई विभूति उर्फ मनीष कुमार दास ?

IMG 20210428 070024 scaled


रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया ।ग़रीबो पीड़ितों को नीतीश मोदी राज में न्याय नहीं मिलेगी !
नीतीश- मोदी के शासन की अजीब विडम्बना है कि कोई प्रशानिक पदाधिकारी किसी घटना के लिए ठोस जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं होता है। दरअसल जब से पुलिस विशेष सशस्त्र विधायक पास हुआ है विधानसभा से लेकर थानों तक इसका प्रयोग किया जाता रहा है । अच्छा खासा चंगा आदमी को पुलिस पकड़ कर ले जाती है उसे मुर्दा बना कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाता है और स्वभाविक मौत अथवा आत्महत्या करार दिया जाता है। सत्ता के सरकारी दलाल हर घटना में लीपापोती कर सरकार को बचा लेती है । इसपुरे घटना क्रम में सामंती- अपराधी- पुलिस गठजोड़ नज़र आती है जो पहले खाश – खाश घटनाओं में दिखती थी अब आम हो गई है ।दरअसल नीतीश- मोदी सरकार निर्शन्स हो गई है और जन सरोकारों की सवालों से भटका रही है उलझा रही है ।

https://www.youtube.com/watch?v=3Skh0me9bwo


विभूति कुमार दास ड्राइवर व बैंड बजाने का काम करता था गाड़ी बड़े – बड़े लोगों से लेकर दर्जनों लोगों का चलाया कोई अपराधी रिकार्ड नहीं था ।

WhatsApp Image 2021 04 29 at 07.35.52


पुलिस गाड़ी मालिकों के साथ इतनी वफादारी दिखाई की FIR के आवेदन देने के 2 दिन पहले गिरफ्तार कर विभूति कुमार दास को 3rd Digree की यातना सुरु कर देती है । मा भाई व सगे संबंधियों को मिलने नहीं दिया जाता है जब पुलिस कहती है विभूति कुमार दास आत्महत्या कर लिया है ।पूरा प्रशासन यही कहता है तो मामला साफ है कि सामंत – पुलिस -अपराधी गठजोड़ है और उसकी रक्षा राज्य सरकार कर रही है । ऊपर जदयू यह कह रही है हम DJP व जिलाधिकारी से बात कर रहे हैं । बात तो विपक्ष के लिए – उनको तो कार्यवाही करने चाहिए लेकिन गरीवों दलितों पिछड़ों की कौन सुनेगा , यह विहपुर नवगछिया की ये पहली घटना नहीं है । सर्वदलीय पार्टी नेताओं ने 3 मांगें रखी है
(१) थाना अध्यक्ष सहित सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दायर कर गिरफ्तार करें ।
(२) विभूति कुमार दास के परिजन माँ पिता जी को 25 लाख मुआवजा एवम एक सरकारी नौकरी दें ।
(३) मौकै पर आकर मेडिकल बोर्ड जांच करें ।


क्योंकि भागलपुर में भागलपुर पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड पर उंगलीयां उठती रही है । अविश्वसनीयता के घेरे में आ गई है।
भाकपा माले जिलासचिव कॉमरेड बिंदेश्वरी मंडल, कॉमरेड सुधीर यादव , कॉमरेड रॉकी ,गौतम कुमार प्रीतम महासचिव सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)
प्रेमलाल दास, रवीन्द्र दास (मुखिया तेतरी), अजय रविदास, नसीब रविदास, मोईन राईन, अलख निरंजन पासवान, चंदन(राजद) निरंजन चौधरी Cpi कुमार, कामरेड निरंजन चौधरी
भाकपा माले जिलासचिव बिंदेश्वरी मंडल आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *