आधार केंद्र में लोगों से की जा रही है अवैध वसूली

aadharcard 1024x576 1

बिहपुर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित दो आधार केंद्र में आम लोगों से आधार अपडेट करने,सुधार के नाम या नया आधार बनाने के नाम पर खुद का नियम बना कर वर्षों से आम लोगों से प्रत्येक व्यक्ति दो सौ रुपये की अवैध वशूली की जा रही है । मंगलवार को जब इस वशूली की सूचना जिला पार्षद रेणु चौधरी को मिली तो अविलंब जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन भारद्वार को मुख्यालय भेजा गया । उन्होंने पाया की प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी के कार्यालय के भीतर हीं आधार केंद्र ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के बिल्कुल सटे एक कार्यालय में आधार केंद्र ऑपरेटर कोमल कुमारी के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से दौ सौ रुपये वसूला जा रहा है ।

जिला पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा इसकी मौखिक शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब की गई तो उन्होंने अविलंब अवैध वशूली बंद करने का आदेश जारी किया । कोरक्का निवासी देवानंद सिंह की लगभग दस वर्षीय पुत्री सपना कुमारी ने बताया की एक माह पूर्व हीं उससे सुधार के नाम पर दो सो लिया गया था जबकी उसका काम भी नही हो पाया और वह लगातार एक माह से प्रखंड कार्यालय के आधार केंद्र का चक्कर लगा रही हैं । वहीं राजकुमारी देवी, कल्याणी कुमारी आदि ने बताया की दस बजे से हीं सबसे निर्धारित दो सौ रुपये लिए जा रहे हैं । सभी लोगों को मुख्यालय के बाहर से दस रुपये प्रति फॉर्म और दस रुपये फॉर्म भरने का भी चार्ज लिया जा रहा है।इसके बावत जब आधार केंद्र ऑपरेटर कोमल कुमारी से बात की गई तो उन्होंने तमाम आरोप को निराधार बताया । वहीं ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार ने कहा की सरकार रखरवाव चार्ज नही देती है । एक साल पूर्व इंसेंटिव देने की बात कही गई थी जबकी एक वर्ष से इन्सेंटिव दिया हीं नही गया है जिसके कारण यह वशूली की जा रही है । इसके बावत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की उन्हें यदि इस वशूली की लिखित शिकायत प्राप्त नही हुआ है । यदि शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने तत्काल सभी ऑपरेटरों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि हीं लेने का मौखिक निर्देश भी दिया । वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज ने कहा की प्रखंड मुख्यालय में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही की जाएगी । अवैध वशूली की सूचना से वरीय पदाधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *